प्रभु ने यहां छठे वैश्विक कोंकण महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल तभी सफल होगी जब इसका आयोजन राज्य और जिला स्तर पर होगा.
मुंबई: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को कहा है कि ‘मेक इन कोंकण’ के लिए अवसरों को तलाशने के लिए विशेषज्ञों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही कोंकण क्षेत्र का दौरा करेगा. प्रभु ने यहां छठे वैश्विक कोंकण महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल तभी सफल होगी जब इसका आयोजन राज्य और जिला स्तर पर होगा. उन्होंने कहा, ‘हम यह जानना चाहते हैं कि केंद्र की स्टार्टअप योजनाओं को यहां कैसे लागू किया जा सकता है.’
Add Comment